दो थानेदारों पर शराब माफियाओं का धारदार हथियार से हमला, जानें फिर क्या हुआ…
मुजफ्फरपुर/पारू : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले पारू स्थित ठेंगपुर गांव में छापेमारी करने गयी गोपालगंज की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने मंगलवार की शाम धारदार हथियार से हमला कर दिया. इन बदमाशों ने सादी वर्दी में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम में शामिल कुचायकोट के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार, महमदपुर के थाना प्रभारी मुन्ना […]
मुजफ्फरपुर/पारू : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले पारू स्थित ठेंगपुर गांव में छापेमारी करने गयी गोपालगंज की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने मंगलवार की शाम धारदार हथियार से हमला कर दिया. इन बदमाशों ने सादी वर्दी में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम में शामिल कुचायकोट के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार, महमदपुर के थाना प्रभारी मुन्ना कुमार व कुचायकोट थाने के चौकीदार कृष्णा यादव पर तलवार फरसा से वार किया गया, जिससे दो थाना प्रभारी व चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को पारू पीएचसी में लाया गया. इसके हालत गंभीर देख चिकित्सा पदाधिकारी उमेशचंद्र शर्मा ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, अन्य पुलिसकर्मी थानेदारों को लेकर पीएमसीएच पटना रवाना हो गये. हमले में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के बायें हाथ की कलाई में गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं, महमदपुर के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की कान कट गयी है. कृष्णा यादवके सिर में गंभीर चोट है. तीनों की स्थिति बेहद नाजुक बतायी जाती है.
क्या है मामला
जख्मी चौकीदार कृष्णा यादव ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट से 445 कार्टन यानी 7140 बोतल अंगरेजी शराब पकड़ी गयी थी. यह शराब पंजाब से मुजफ्फरपुर लायी जा रही थी. मामले में तीन जनवरी को कुचायकोट थाने में पारू थाना क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद मुन्ना सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शराब आलू लदे ट्रक में पकड़ी गयी थी. गिरफ्तार चालक अशोक सिंह के बयान पर पुलिस टीम कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए ठेंगपुर गांव पहुंची.
