मुजफ्फरपुर में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की 6 हजार बोतलें बरामद

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी बिहार में अवैध शराब की तस्करी जारी है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में हरियाणा में निर्मित शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग और एसआइटी ने मिलकर जिले के सरैया थाने के मानिकपुर मोड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 7, 2016 1:39 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी बिहार में अवैध शराब की तस्करी जारी है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में हरियाणा में निर्मित शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग और एसआइटी ने मिलकर जिले के सरैया थाने के मानिकपुर मोड़ के पास भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि छह हजार विदेशी शराब की बोतलों को जिले में लाया जा रहा था. शराब की यह खेप पटना होते हुए मुजफ्फरपुर के पारू थाने के फंदा गांव में ले जाया जा रहा था. बाजार में इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये लगायी जा रही है.

हाल के दिनों में पकड़ी गयी यह शराब की बड़ी खेप है. खासकर उत्पाद विभाग के अधिकारी और एसआइटी इस बरामदगी से सकते में हैं. आखिर बिहार में इतनी जांच के बावजूद भी छह हजार बोतल विदेशी शराब कैसे पहुंची है. बताया जा रहा है कि ट्रक के पटना से मुजफ्फरपुर के लिये निकलने के बाद एसआइटी को गुप्त सूचना मिल गयी थी. एसआइटी ने एक टीम गठित कर मानिकपुर के पास ट्रक पहुंचने पर उसे अपने कब्जे में ले लिया. इस मामले में मात्र ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version