बिहार : मुजफ्फपुर में बाल सुधार गृह के करीब आधा दर्जन बच्चों को फ्लू की शिकायत

मुजफ्फरपुर : बिहारमें मुजफ्फरपुरके सदर अस्पताल में आज सुबह अफरा तफरी का माहौलबनगया. दरअसल, मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह के करीब आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गये. जिनको उपचार के लिए यहां लाया गया. बीमार बच्चे ने बताया की उन्हें कल से हीबुखार है और ठंड लग रही है.... रिमांड होममेंउन्हें फस्ट एड की दवा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 2:11 PM

मुजफ्फरपुर : बिहारमें मुजफ्फरपुरके सदर अस्पताल में आज सुबह अफरा तफरी का माहौलबनगया. दरअसल, मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह के करीब आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गये. जिनको उपचार के लिए यहां लाया गया. बीमार बच्चे ने बताया की उन्हें कल से हीबुखार है और ठंड लग रही है.

रिमांड होममेंउन्हें फस्ट एड की दवा दी गयी. लेकिन कोई सुधार नहीं होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. बीमार बच्चे के अनुसार और भी कई बच्चे बुखार से प्रभावित है जिनका इलाज रिमांड होम में ही चल रहा है. वहीं, अस्पतालकर्मियों केमुताबिक भर्ती बच्चों कोबुखार है और उन्हें ठंड लग रही है.शुरूआती जांच में फ्लू के लक्षणदिखरहे है लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता लग पायेगा.