छात्रा से खुलेआम छेड़खानी, विरोध करने पर बेल्ट से पिटा

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रशासनिक भवन में बुधवार को एक छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र को बेल्ट हेलमेट से मारपीट कर सिर फोड़ दिया. इससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं. युवक भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक बीकॉम की छात्रा रिजल्ट सुधरवाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 12:34 PM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के प्रशासनिक भवन में बुधवार को एक छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र को बेल्ट हेलमेट से मारपीट कर सिर फोड़ दिया. इससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं. युवक भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक बीकॉम की छात्रा रिजल्ट सुधरवाने के लिए आयी थी. इस दौरान वहां एक स्थानीय छात्र ने छेड़खानी शुरू कर दी. जब एक छात्र ने इसका विरोध किया तो उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया.

बेल्ट से किया हमला

छेड़खानी का विरोध करने वाला छात्र जैसे ही विश्वविद्यालय भवन से निकला उसके बाद उसपर घात लगाये आरोपी छात्र ने बेल्ट से हमला बोल दिया. घटना के बाद सहमी छात्रा उसे छोड़ने का गुहार लगाती रही लेकिन पीटने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया. 10 मिनट तक चले इस ड्रामें में छात्र पिटता रहा लेकिन विवि कैंपस में मौजूद पुलिस नहीं पहुंची. जबकि घटना स्थल से थाने की दूरी मात्र 25 कदम है. वहीं जब थानाध्यक्ष से इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया.

सीसीटीव में कैद हुई वारदात

विश्वविद्यालय परिसर को शर्मसार करने वाली यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. हालांकि लोगों का कहना है कि विवि परिसर में लगा कैमरा कई माह से खराब है और उसमें कुछ भी कैद नहीं हुआ होगा. पुलिस की इस मामले में भूमिका को संदेहास्पद बताया जा रहा है. वहीं घायल छात्र काइलाज चल रहा है.