स्नातक 5वें सेमेस्टर में 60 घंटे की इंटर्नशिप अनिवार्य
60 hours compulsory internship in the 5th semester of graduation
मार्कशीट व डिग्री के नियमों में भी बड़े बदलाव
परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिए कई अहम निर्णयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में नयी शिक्षा नीति के तहत स्नातक सत्र 23-27 के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक ढांचा अब पूरी तरह बदलने जा रहा है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये. विवि अब स्नातक के 5वें सेमेस्टर में छात्रों के लिए इंटर्नशिप का विशेष मॉडल तैयार करेगा, जिसे पूरा करना हर हाल में अनिवार्य होगा. विवि की योजना के अनुसार, स्नातक के 5वें सेमेस्टर में प्रवेश करने वाले 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को 60 घंटे की इंटर्नशिप करनी होगी. इसके लिए चार क्रेडिट तय किये गये हैं. परीक्षा बोर्ड ने तय किया है कि उच्चस्तरीय कमेटी गठित की जायेगी, जो यह निश्चित करेगी कि इंटर्नशिप कहां और किस माध्यम से की जायेगी. खास बात यह है कि जो छात्र इंटर्नशिप पूरा नहीं करेंगे, उनका रिजल्ट जारी नहीं होगा. चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले सप्ताह समाप्त हो रही हैं, जिसके तुरंत बाद इंटर्नशिप की प्रक्रिया शुरू होगी.मार्कशीट पर दर्ज होगा कन्वर्जन फॉर्मूला
सेमेस्टर सिस्टम व सीबीसीएस के तहत बननेवाली नयी मार्कशीट के फॉर्मेट पर भी सहमति बन गई है. अब मार्कशीट पर अंकों की जगह क्रेडिट स्कोर और सीजीपीए अंकित रहेगा. छात्रों की सुविधा के लिए इस बार मार्कशीट पर ही कंवर्जन फॉर्मूला छापा जायेगा, ताकि छात्र खुद अपने सीजीपीए को प्रतिशत में बदल सकें. इसके अलावा, मार्कशीट पर पेपर कोड के साथ-साथ अब पेपर का पूरा नाम भी लिखा जायेगा, जिससे दूसरे विश्वविद्यालयों में नामांकन के समय छात्रों को कठिनाई न हो.डिग्री व छूटी हुई परीक्षाओं पर निर्णय
बैठक में स्नातक सत्र 2021-24 की डिग्री को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ. अब डिग्री पर छात्रों का नाम केवल अंग्रेजी में रहेगा. हिंदी में होने वाली लिपिकीय त्रुटियों व बढ़ते वर्कलोड को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं, 30 अक्तूबर को रैली के कारण ट्रेनें रुकने से जिन छात्रों की पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा छूटी थी, उन्हें परीक्षा बोर्ड ने राहत दी है. ऐसे छात्रों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स देकर उत्तीर्ण करने व उनका रिजल्ट जारी करने की स्वीकृति दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
