ट्रैक्टर के तहखाने से 52 कार्टन टेट्रा पैक शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

ट्रैक्टर के तहखाने से 52 कार्टन टेट्रा पैक शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 9:57 PM

:: बलिया से शराब की खेप लेकर निकला था, अखाड़ाघाट में देनी थी डिलीवरी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना के ठीक सामने पुलिस ने ट्रैक्टर के तहखाने से 52 कार्टन शराब जब्त किया है. ट्रैक्टर के चालक बलिया निवासी कृष्णा यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब को ट्रैक्टर के ट्रेलर में तहखाना बनाकर उसमें छिपाया गया था. शराब उत्तर प्रदेश से लोड हुई थी और अखाड़ाघाट में उसकी डिलीवरी देनी थी. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि थाना के सामने से देर रात एक ट्रैक्टर गुजर रहा था. जब ट्रैक्टर चालक को रूकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा. संदेह के आधार पर उसे खदेड़कर पकड़ा गया. उसकी तलाशी ली गई तो ट्रेलर की बनावट कुछ अजीब लगा. जब चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो शराब होने की बात सामने आई. तहखाने को खोलने के बाद उसमें अलग-अलग ब्रांड की टेट्रा पैक 52 कार्टन करीब 430 लीटर शराब बरामद की गई. चालक को भी पकड़ा गया. चालक ने स्वीकार किया कि शराब को बलिया से अखाड़ाघाट लाया जा रहा था. उसने बताया कि छपरा के रास्ते कई जिलों को पार कर वह आसानी से यहां तक पहुंच गया, जबकि शराब की जांच के लिए कई विशेष चेकपोस्ट बनाये गये हैं. ———————- उत्पाद विभाग ने 13 हजार लीटर जावा महुआ किया नष्ट मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने मुशहरी थाना क्षेत्र के बड़ी और छोटी कोठिया इलाके में नदी किनारे शराब निर्माण में लगे धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. ड्रोन और डॉग की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने 13 हजार लीटर से अधिक जावा महुआ नष्ट किया गया. जबकि, 210 लीटर चुलाई शराब भी टीम ने नष्ट किया. टीम के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज वहां से फरार हो गये. उत्पाद निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि धरती के भीतर गाड़कर रखे गये शराब निर्माण की सामग्री को नष्ट करते हुए निर्माण के उपकरण को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि टीम लगातार बूढ़ी गंडक और अन्य नदियों के इलाके में शराब तस्करों पर निगरानी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version