25 फरवरी से बैंकों में चार दिवसीय हड़ताल
फोटो दीपक- हड़ताल में शामिल होंगे ग्रामीण बैंक के सभी यूनियन- आइबीए की मनमानी से यूनियन ने लिया फैसलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरइंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) की मनमानी के कारण 25 फरवरी से बैंकों की चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल हो रही है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) दसवें वेतन समझौते के तहत 19.5 प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी की […]
फोटो दीपक- हड़ताल में शामिल होंगे ग्रामीण बैंक के सभी यूनियन- आइबीए की मनमानी से यूनियन ने लिया फैसलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरइंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) की मनमानी के कारण 25 फरवरी से बैंकों की चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल हो रही है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) दसवें वेतन समझौते के तहत 19.5 प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी की मांग कर रही है. जबकि आइबीए 13 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ रहा है. यूएफबीयू अपनी इसी मांग को लेकर 25 से 28 फरवरी तक चार दिवसीय हड़ताल करेगा. हड़ताल में ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारी यूनियन शामिल होंगे. यह बातें रविवार को ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में सभी यूनियन के महासचिव ने संयुक्त बयान में कही. उन्होंने बताया कि आइबीए द्वारा दिया गया 0.5 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव असंतोषजनक था. यही कारण था कि यूएफबीयू ने हड़ताली कार्यवाही को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया. 24 को ग्रामीण बैंक के सभी केंद्रीय व क्षेत्रीय कार्यालय व 25-28 तक प्रधान कार्यालय पर प्रदर्शन होगा. दो से 14 मार्च तक हड़ताल की तैयारी व 16 से अनिश्चिकालीन हड़ताल होगी. प्रेसवार्ता में यूबीजीबीओएफ महासचिव पीके मिश्रा, यूबीजीबीइएफ महासचिव कुमार शेखर, यूबीजीबीओए महासचिव डॉ एसके कुमार, यूबीजीबीइए महासिचव विनय कुमार सिन्हा, यूबीजीबीओसी महासिचव अरूण कुमार सिंह, यूबीजीबीइसी महासचिव शम्स नवेद सहित, प्रलय मित्रा, त्रिलोकी नाथ, विमल कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार आदि मौजूद थे.
