स्लम बस्ती के 300 लोगों को मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी गयी जानकारी

300 slum dwellers were given information

By SANJAY KUMAR | March 27, 2025 12:48 AM

: सिकंदरपुर में अग्निशमन विभाग ने चलाया अभियान: पंपलेट्स व पोस्टर बांटकर बचाव का दिया टिप्स

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अगलगी को लेकर जिला अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड में है. जिला अग्निशमन विभाग की टीम शहर से लेकर गांव तक जागरूकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में फायर ब्रिगेड की टीम ने बुधवार को सिकंदरपुर स्लम बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा व सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने स्लम बस्ती के 300 से अधिक लोगों को एक साथ जुटाकर उनके बीच में मॉक ड्रिल करके आग से बचाव को लेकर जानकारी दी. झुग्गी- झोपड़ी में आग लगने पर क्या- क्या सावधानी बरतें इसकी जानकारी दी. माइकिंग करके उनको बताया कि अपने- अपने घरों का गैस सिलेंडर का रेगुलेटर हमेशा चेक करते रहे. अगर दोपहर के समय आपके घर में मेहमान आए तो उनको चाय पिलाने के लिए चूल्हा न जलाएं इससे अच्छा उनको नींबू पानी या शरबत दे. पछुआ हवा चलने के दौरान खाना नहीं बनाये. इसी समय ज्यादा से ज्यादा आग लगती है. स्लम बस्ती में कचड़े का ढेर देखकर उसको हटाने का निर्देश दिया है. लोगों के बीच में पंपलेट्स का भी वितरण किया गया है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि स्लम बस्ती के लोग कम पढ़े लिखे हैं, ऐसे में उनको ज्यादा से ज्यादा अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक करना है. झुग्गी- झोपड़ी में अगर एक घर में आग लगती है तो पूरा मोहल्ला साफ हो जाता है. ऐसे में उनको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है