सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक जिले में नहीं चलेंगे वाहन

मुजफ्फरपुर : मानव शृंखला को लेकर तय की गयी सड़कों पर प्रशासनिक, न्यायपालिका, एंबुलेंस, आपातकालीन सेवा, मानव शृंखला से जुड़े वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के निजी व व्यवसायिक वाहनों का परिचालन रविवार की सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा. इसको लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 2:08 AM

मुजफ्फरपुर : मानव शृंखला को लेकर तय की गयी सड़कों पर प्रशासनिक, न्यायपालिका, एंबुलेंस, आपातकालीन सेवा, मानव शृंखला से जुड़े वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के निजी व व्यवसायिक वाहनों का परिचालन रविवार की सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा. इसको लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है.

जिले में 199 जगहों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य मार्गों पर 15 जगहों पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये है. डीटीओ व यातायात डीएसपी को सुबह 8:30 से 2 बजे तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करने का जिम्मा दिया गया है.
सीएस व एसकेएमसीएच के अधीक्षक निर्धारित स्थलों पर एंबुलेंस, चिकित्सक, पारा कर्मी, दवा तथा अस्थायी चिकित्सा शिविर की व्यवस्था करेंगे. सभी पीएचसी व एपीएचसी में तैयारी पूरी रखेंगे. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को मोतीपुर, सकरा, फकुली, गायघाट, रामपुर, व पीआइआर में अग्निशमन दस्ता की तैनाती करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version