सीबीआइ ने अवधि विस्तार के लिए सुप्रीम कोर्ट में दिया आवेदन

मुजफ्फरपुर : नवरुणा हत्याकांड में सीबीआइ ने सुप्रीम काेर्ट में अवधि विस्तार के लिए फिर से आवेदन दिया है. हालांकि गुरुवार को कोर्ट ने आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं की. एक हफ्ते के अंदर आवेदन पर सुनवाई होने की उम्मीद है. सीबीआइ ने कोर्ट में अवधि विस्तार के आवेदन के साथ तीन माह में की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2019 3:14 AM

मुजफ्फरपुर : नवरुणा हत्याकांड में सीबीआइ ने सुप्रीम काेर्ट में अवधि विस्तार के लिए फिर से आवेदन दिया है. हालांकि गुरुवार को कोर्ट ने आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं की. एक हफ्ते के अंदर आवेदन पर सुनवाई होने की उम्मीद है. सीबीआइ ने कोर्ट में अवधि विस्तार के आवेदन के साथ तीन माह में की गयी जांच का प्रगति प्रतिवेदन भी कोर्ट में सौंपा है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि हत्यारों का सुराग पाने के लिए सूचना देने वालों को सीबीआइ की ओर से दस लाख इनाम की भी घोषणा की गयी है. वही 90 दिनों के अंदर किन किन लोगों से पूछताछ की गयी है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में दी गयी है. इन रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट से सीबीआइ ने फिर से तीन माह का अतिरिक्त समय देने की मांग की है.

सुनवाई के दौरान परिजन कर सकता हैं विरोध : अवधि विस्तार पर सुनवाई के दौरान सीबीआइ के फिर से तीन माह का समय मांगने का विरोध भी किया जा सकता है. परिजन कई बार सीबीआइ जांच के बारे में कुछ भी पता नहीं चलने के कारण आपत्ति दर्ज करा चुके है.

Next Article

Exit mobile version