शहर के बड़े नेत्र सर्जन से डेढ़ करोड़ की ठगी करने में दिल्ली से दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जूरन छपरा रोड नंबर तीन के रहनेवाले आंंख के सर्जन से डेढ़ करोड़ की ठगी के मामले में विशेष पुलिस टीम ने दिल्ली से दो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर नोयडा के सदरपुर से दोनों को दबोचा है. एक कॉल सेंटर में काम करनेवाली लड़की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 5:31 AM

मुजफ्फरपुर : जूरन छपरा रोड नंबर तीन के रहनेवाले आंंख के सर्जन से डेढ़ करोड़ की ठगी के मामले में विशेष पुलिस टीम ने दिल्ली से दो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर नोयडा के सदरपुर से दोनों को दबोचा है. एक कॉल सेंटर में काम करनेवाली लड़की है. दूसरा उसके साथ लिव इन में रहनेवाला सुनील कुमार है. शुक्रवार की दोपहर दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेश करके विशेष पुलिस टीम ट्रांजिट रिमांड लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकल गयी है. छापेमारी टीम में ब्रह्मपुरा थानेदार भी शामिल है.

चार जून, 2019 को डॉक्टर ने ठगी की प्राथमिकी ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसमें हरप्रीत कौर व अन्य कोआरोपित बनाया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इस ठग गिरोह के खुलासे में जुट गयी. पुलिस सूत्रों की माने तो जिन मोबाइल नंबरों से कॉल करके डॉक्टर को चूना लगाया था सर्विलांस टीम उसका लोकेशन ट्रेस करने में जुट गयी. कभी दिल्ली तो कभी मुंबई का लोकशन मिल रहा था. बीते चार माह से सर्विलांस टीम गिरफ्तार दोनों आरोपित के मोबाइल का टावर लोकेशन ट्रेस कर रही थी. टीम को दोनों का लोकेशन जब मिल गया तो वह दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह उनके किराये के आवास पर छापेमारी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस की ओर इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version