हॉस्पिटल व स्टेशन रोड में आज छह घंटे पावर कट

मुजफ्फरपुर : रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में बिजली जर्जर तार को एबी केबल में बदलने व ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) की क्षमता बढ़ाने को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. नयाटोला पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवीए हॉस्पीटल फीडर की बिजली स्टेशन रोड में जर्जर तार को एबी केबल में बदलने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 15, 2019 3:01 AM

मुजफ्फरपुर : रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में बिजली जर्जर तार को एबी केबल में बदलने व ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) की क्षमता बढ़ाने को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. नयाटोला पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवीए हॉस्पीटल फीडर की बिजली स्टेशन रोड में जर्जर तार को एबी केबल में बदलने के लिए सुबह 11 से शाम 5 बजे तक छह घंटे बंद रहेगी.

इस कारण स्टेशन रोड, जवाहरलाल रोड, सूतापट‍्टी, बैंक रोड, धर्मशाला चौक, हॉस्पीटल रोड की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इधर, बैरिया के सरस्वती नगर, बैरिया डीटीआर की बिजली एबी केबल लगाने के लिए 11 बजे से 5 बजे तक, नीलकंठ चौक डीटीआर 1 बजे से 5 बजे तक और बृज बिहारी गली डीटीआर 11 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण सरस्वती नगर, बैरिया गोलंबर, चाणक्यपुरी, बाल्मीकि नगर, नीलकंठ चौक, रविदास मोहल्ला, गफुर बस्ती, बृज बिहारी गली आदि मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

दामुचक रोड में एक नंबर डीटीआर 10 बजे से 1 बजे तक व विवि वीसी कोठी डीटीआर 2 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगा. इन दोनों जगहों 200 केवीए से 315 केवीए का डीटीआ लगाया जायेगा.

इधर भगवानपुर के भवानी नगर मोहल्ले में ट्रांसफार्मर को 100 से 200 केवीए से बदलने को लेकर 11 से 3 बजे तक इस ट्रांसफॉर्मर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

आमगोला रोड में ब्रह्माकुमारीज गली व एंबिशन कोचिंग सेंटर के डीटीआर की बिजली सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक नौ घंटे एलटी केबल लगाने व बॉक्स फिटिंग को लेकर बंद रहेगी. इस कारण ब्रह्माकुमारी लेन, मलीन टोला, पंखा टोली इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

वहीं 33केवीए लाइन के पोल गाड़ने को लेकर पूरे चंदवारा पावर सब स्टेशन की बिजली दोपहर में 1 से 2 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण शुक्ला रोड, पक्की सराय, अली मिर्जा रोड, पुरानी बाजार, ब्राह्मण टोली, काली कोठी, लड‍्डन मिया डीटीआर, कमरा मोहल्ला, इमामबारा, बालूघाट स्लुइस गेट, लकड़ी ढाही आदि मोहल्ले की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version