मुजफ्फरपुर : बच्चाचोर के शक पर दो को पीटा बचाने पहुंची पुलिस पर हमला

पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां चौक पर बुधवार को बच्चाचोर के संदेह में भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर महिला और भीख मांग कर गुजारा करनेवाले अधेड़ को पीट दिया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया. इस पर आक्रोशित लोगों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 12, 2019 6:32 AM
पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां चौक पर बुधवार को बच्चाचोर के संदेह में भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर महिला और भीख मांग कर गुजारा करनेवाले अधेड़ को पीट दिया.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया. इस पर आक्रोशित लोगों ने थाने में हंगामा किया और दोनों को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे़ पुलिस के इन्कार करने पर भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया और पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया़
मामला बढ़ने पर बरुराज और जैतपुर पुलिस को मौके पर बुलाया गया. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने थाने पर हमला करने और बच्चाचोर की अफवाह फैलाकर दो लोगों को पीटने के आरोप में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पुिलस ने भीड़ की पिटाई से जख्मी बरुराज निवासी लालबहादुर चौधरी की 55 वर्षीया पत्नी विभा देवी और पानापुर ओपी क्षेत्र के जुलगामा निवासी दुर्गा प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
शरारती तत्वों की पहचान में जुटी पुलिस प्रशासन
विभा देवी और दुर्गा प्रसाद ठिकहां चौक पर थे. तभी कुछ शरारती तत्वों ने दोनों को बच्चाचोर कहकर पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने लगे. बच्चाचोर के पकड़े जाने की बात आग की तरह फैल गयी. इसके बाद भीड़ जुट गयी़ भीड़ ने दोनों की पिटाई कर दी़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. थाने पर हमला करने तथा तोड़फोड़ करनेवालों की पहचान की जा रही है
वाहन जांच के दौरान हमला दारोगा व कई जवान जख्मी
चकिया (पूचं.). बलोचक गांव में बुधवार देर शाम लावारिस स्कूटी की जांच के लिए गयी चकिया पुलिस पर हमला कर दिया गया, जिसमें एएसआइ दिनेश शर्मा समेत अन्य जवान घायल हो गये. वहीं, पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त हो गया.
हालात पर काबू करने के डीएसपी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में मेहसी पिपरा तथा चकिया थाने की पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने एएसआइ समेत अन्य को मौके से बचाया. घटना के पीछे अपराधी मुस्लिम मियां के पुत्र व उसके परिवार का हाथ बताया जाता है. पुलिस ने एक महिला तथा चार पुरुष सहित पांच को गिरफ्तार किया है. एसआइ दिने‌श शर्मा को सिर फट गया है़
ट्रेन से उतरने के दौरान दो बहनों की मौत
बेगूसराय िस्थत भगवानपुर के बगरस की थीं दोनों
दलसिंहसराय (समस्तीपुर)/बेगूसराय. दलसिंहसराय स्टेशन पर बुधवार को चलती ट्रेन से उतरने के दौरान दो सगी बहनों की मौत हो गयी.
इनके स्कूल बैग से मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाने के बगरस वार्ड तीन निवासी श्याम बिहारी महतो की पुत्री मौसम कुमारी (23) व रजनी कुमारी (20) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें दलसिंहसराय स्थित आइटीआइ में छह महीने से पढ़ने के लिए ट्रेन से ही आती थीं. बुधवार को वह ट्रेन पकड़ने के लिए तेघड़ा स्टेशन पर खड़ी थीं. इसी बीच रांची-जयनगर एक्सप्रेस सिगनल नहीं रहने के कारण स्टेशन पर रुक गयी. दोनों बहनें एक अन्य सहेलियों के साथ इसी ट्रेन में सवार हो गयीं.
दलसिंहसराय में ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण उसे थ्रू आउट कर दिया गया. ट्रेन को रुकते नहीं देख कर दोनों बहनें प्लेटफार्म संख्या एक पर बारी-बारी से कूद गयी. इस घटना में दोनों को सर व शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

Next Article

Exit mobile version