कथैया में बच्चा चोर की अफवाह पर दो को पीटा, थाने पर हमला, तोड़फोड़

मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां चौक पर बुधवार को बच्चा चोर के संदेह में भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर महिला व भीख मांग कर गुजारा करनेवाले अधेड़ को पीट दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनाें को भीड़ से बचा कर अपने अभिरक्षा में लिया. इस पर आक्रोशित लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 2:28 AM

मोतीपुर : कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां चौक पर बुधवार को बच्चा चोर के संदेह में भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर महिला व भीख मांग कर गुजारा करनेवाले अधेड़ को पीट दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनाें को भीड़ से बचा कर अपने अभिरक्षा में लिया. इस पर आक्रोशित लोगों ने थाने पर जम कर हंगामा किया.

दोनों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. पुलिस के इनकार करने पर भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया. पुलिस जीप में तोड़फोड़ की. गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. हंगामा बढ़ता देख बरुराज व जैतपुर पुलिस को मौके पर बुलाया गया. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मामले में पुलिस ने िठकहां कोठी के अजीत कुमार व रंजीत महतो को िगरफ्तार िकया है. इसके अलावा आधा दर्जन लोगोंको हिरासत में लिया है.

महिला व अधेड़ का कराया इलाज. भीड़ की पिटाई से जख्मी बरुराज निवासी लालबहादुर चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी विभा देवी व पानापुर ओपी क्षेत्र के जुलगामा निवासी दुर्गा प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सत्यापन में पता चला कि विभा देवी मानसिक रूप से कमजोर हैं. वहीं, दुर्गा प्रसाद भीख मांगने का काम करता है.
बताया जाता है कि विभा देवी व दुर्गा प्रसाद ठिकहां चौक पर थे. तभी कुछ शरारती तत्वों ने दोनों को बच्चा चोर कहकर पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने लगे. बच्चा चोर पकड़े जाने की बात आग की तरह फैल गयी. इसके बाद लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. जो भी आता दोनों की पिटाई करने लगता. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. थाने पर हमला व जीप में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है.