मैथिली में श्रीमद्भगवत गीता, अमेरिका में अनुवाद

अमेजन पर ऑनलाइन मिल रही है किताब मुजफ्फरपुर :‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन’ श्रीमद्भागवत गीता के इस श्लोक का अर्थ अब आप मैथिली में भी जानेंगे. अमेरिका के टेक्टास शहर में रहनेवाली काजल कर्ण ने श्रीमद्भगवत गीता का मैथिली में अनुवाद किया है. अनुवाद की हुई पुस्तक अमेजन पर बिक रही है. इस किताब को ब्रोसिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 24, 2019 2:43 AM

अमेजन पर ऑनलाइन मिल रही है किताब

मुजफ्फरपुर :‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन’ श्रीमद्भागवत गीता के इस श्लोक का अर्थ अब आप मैथिली में भी जानेंगे. अमेरिका के टेक्टास शहर में रहनेवाली काजल कर्ण ने श्रीमद्भगवत गीता का मैथिली में अनुवाद किया है. अनुवाद की हुई पुस्तक अमेजन पर बिक रही है. इस किताब को ब्रोसिस इंडिया ने प्रकाशित किया है. अमेजन पर इस किताब का मूल्य हार्ड बाउंड में 499 रुपये है.

अमेजन पर किताब को मिली साढ़े चार रेटिंग. मैथिली में अनुवादित श्रीमद्भगवत गीता काफी लोकप्रिय हो रही है. इसे वेबसाइट पर पांच में साढ़े चार रेटिंग अब तक मिल चुकी है. लोग लगातार इस किताब को हिट कर रहे हैं और मंगवा रहे हैं. वेबसाइट पर इस किताब का पेपरबैक संस्करण भी मौजूद है जिसकी कीमत 299 रुपये है. डिलिवरी चार्ज 50 रुपये रखा गया है.

पहली बार मैथिली में आयी गीता

मैथिली में श्रीमद्भगवत गीता पहली बार आयी है. इससे पहले हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, तमिल आदि भाषाओं में इसका अनुवाद हो चुका है. मैथिली में अनुवाद होने के साथ इस किताब में मिथिला की लोकशैली में चित्र भी बनाये गये हैं. हर पन्ने पर गीता से जुड़े चित्र किताब में संजाेये गये हैं.

शोएब शहिद ने डिजाइन किया कवर

किताब के कवर पेज का डिजाइन शोएब शाहिद ने किया है. किताब के पहले ही पन्ने पर मिथिला लोककला का रंग देखने को मिलता है. कवर पेज पर कुरुक्षेत्र का जो चित्र है, वह मिथिला शैली में बनाया गया है.

मैथिली दिवा पेज चलाती हैं काजल. गीता का अनुवाद करने वाली काजल कर्ण अमेरिका के टेक्टास में सोशल मीडिया पर ‘मैथिली दिवा’ नाम से पेज चलाती हैं. इस पेज पर उनके लाखों फाॅलोअर हैं. उनके गीत और वीडियो यूट्यूब पर भी लोकप्रिय हैं. काजल की मां पटना और पिता जनकपुर के रहनेवाले हैं. अमेरिका मेंकाजल अपने पति के साथ एक कंपनी चलाती हैं.

Next Article

Exit mobile version