बालू कारोबारी से मांगी दस लाख रुपये लेवी

औराई : थाना क्षेत्र की सीमरी पंचायत के घसना गांव निवासी बालू कारोबारी मुरारी राय से नक्सलियों ने दस लाख रुपये लेवी की मांग की है. पीड़ित कारोबारी मुरारी राय थाने पहुंच आवेदन देकर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे उठे तो दुकान व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2019 8:21 AM

औराई : थाना क्षेत्र की सीमरी पंचायत के घसना गांव निवासी बालू कारोबारी मुरारी राय से नक्सलियों ने दस लाख रुपये लेवी की मांग की है. पीड़ित कारोबारी मुरारी राय थाने पहुंच आवेदन देकर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे उठे तो दुकान व बिजली के पोल पर नक्सलियों ने पर्ची चिपकाया था. उस पर दस लाख रुपये अतरार बांध पर 31 अगस्त को पहुंचाने की बात लिखी हुई थी. नहीं देने पर बुरे अंजाम की चेतावनी दी गई है.
पर्ची के नीचे कोर कमांडर बिरजू सहनी उर्फ छोटू सहनी लिखा हुआ है. पीड़ित व्यवसायी राजद के नेता भी हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी अभियान औराई पहुंचे. व्यवसायी से कई बिंदुओं पर चर्चा की. थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी पहलु पर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version