गुस्साए कारोबारियों ने जाम किया गोला रोड

मुजफ्फरपुर : लापता तेल कारोबारी छोटन चौधरी की बरामदगी को लेकर खाद्यान्न व्यवसायियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. गोला रोड को जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की.... आक्रोशित व्यवसायी पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना था कि आठ दिन बाद भी पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 1:42 AM

मुजफ्फरपुर : लापता तेल कारोबारी छोटन चौधरी की बरामदगी को लेकर खाद्यान्न व्यवसायियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. गोला रोड को जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की.

आक्रोशित व्यवसायी पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना था कि आठ दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने से उनको अनहोनी की आशंका सता रही है. सड़क जाम होने से गोला रोड में आने-जाने वाली सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

हंगामे की सूचना पर नगर थानेदार इंस्पेक्टर ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने व्यवसायियों को दो दिनों के भीतर कार्रवाई करने का अाश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.