शातिर अपराधी प्रिंस ने हथियार खरीदने की बनायी थी योजना

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर कैश लूटने की साजिश रचने वाले शातिर अपराधी प्रिंस की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्रिंस लूट की रकम से हथियार खरीदने की योजना बना रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. यह जानकारी जेल भेजे गये उसके साथी अमित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2019 5:20 AM

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर कैश लूटने की साजिश रचने वाले शातिर अपराधी प्रिंस की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्रिंस लूट की रकम से हथियार खरीदने की योजना बना रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. यह जानकारी जेल भेजे गये उसके साथी अमित से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगी है.

निशानदेही पर दो हिरासत में
बता दें कि कैश कलेक्शन कर्मी जयशंकर सिंह को गोली मारने के मामले में कांटी सहबाजपुर के अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उसकी निशानदेही पर कांटी, पताही, बैरिया, अहियापुर और मोतीपुर में विशेष टीम ने छापेमारी कर दो संदिग्धों को दबोचा है. लेकिन, सरगना रौशन अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है.

Next Article

Exit mobile version