एमडीडीएम कॉलेज की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से 50 हजार छीने
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थानाक्षेत्र के मिस्कॉट लेन में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एमडीडीएम कॉलेज की रिटायर्ड महिला प्राेफेसर सुभद्रा सिंह से 50 हजार रुपये से भरा पर्स छीन लिया. उनके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आये. घटना की सूचना […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थानाक्षेत्र के मिस्कॉट लेन में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एमडीडीएम कॉलेज की रिटायर्ड महिला प्राेफेसर सुभद्रा सिंह से 50 हजार रुपये से भरा पर्स छीन लिया. उनके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आये. घटना की सूचना पर पुलिश की गश्ती जीप ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर में क्लब रोड स्थित एसबीआई शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी की. रुपये को पर्स में रख कर वापस घर लौट रही थीं. जैसे ही वे मिस्कॉट लेन में पहुंचीं, पीछे से आये पल्सर बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मार पर्स छीनते हुए भाग गये. पर्स में 50 हजार नकद व जरूरी कागजात थे. सुभद्रा सिंह के पुत्र संजय सिंह कांग्रेस नेता हैं.
थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. . जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगा. इधर, संजय सिंह ने एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी है. उनका कहना है कि आये दिन मिस्काॅट लेन में छिनतई की घटना होती है, लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं है.
