मुजफ्फरपुर सेना बहाली : पूर्वी चंपारण के 324 युवा सफल

मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में चल रहे सेना बहाली के आठवें दिन सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले के 3756 युवाओं ने सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) पद के लिए चक्कर मैदान में दौड़ लगायी . इसमें 324 ने दौड़ में सफलता हासिल की है. उनका देर शाम तक मैदान में ही ड्क्यूमेंट व शारीरिक दक्षता(बींब, लौंगजंप, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2019 9:29 AM
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में चल रहे सेना बहाली के आठवें दिन सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले के 3756 युवाओं ने सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) पद के लिए चक्कर मैदान में दौड़ लगायी . इसमें 324 ने दौड़ में सफलता हासिल की है. उनका देर शाम तक मैदान में ही ड्क्यूमेंट व शारीरिक दक्षता(बींब, लौंगजंप, जिगजैग, एफएमटी, एफएफटी ) की जांच जारी थी.
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच के लिए चयनित किया जायेगा. सेना भर्ती कर्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने बताया कि सोल्जर जीडी के लिए पूर्वी चंपारण जिले के 4785 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था.

Next Article

Exit mobile version