मोतीपुर थानेदार पर कई आरोप, चल रही जांच

मोतीपुर : पति के हत्या के मामले में गिरफ्तार मोतीपुर थाने के बरियारपुर निवासी स्व.रंजन साह की पत्नी सुशीला देवी को 85 घंटे के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के मामले में मोतीपुर पुलिस घिर गयी है. अस्पताल कर्मी पर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने का दबाव देने का मामला सामने आया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 6:28 AM
मोतीपुर : पति के हत्या के मामले में गिरफ्तार मोतीपुर थाने के बरियारपुर निवासी स्व.रंजन साह की पत्नी सुशीला देवी को 85 घंटे के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के मामले में मोतीपुर पुलिस घिर गयी है. अस्पताल कर्मी पर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने का दबाव देने का मामला सामने आया है.
शनिवार को पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर नाम बदलकर पीएचसी में इलाज कराए जाने का मामला भी तूल पकड़ने लगा है. पीएचसी में इलाज कराई गई चंदा देवी किस मामले की अभियुक्त है. उसे कब हिरासत में लिया गया. इसका जवाब मोतीपुर पुलिस के पास नहीं है.
जानकारी हो कि मोतीपुर थाने के थानेदार कुमार अमिताभ अपनी कार्यप्रणाली को लेकर लगातार विवादों में रहे हैं. भूमि विवाद में वृत बरजी के मो फिरोज को 18 घण्टे तक हिरासत में रखने के बाद रुपये लेकर छोड़ने का भी आरोप उनपर लगा है. माधोपुर निवासी राजू चौधरी को चार दिनों तक हाजत में रखने के बाद छोड़ने का आरोप भी उनपर है.
सड़क जाम करने के मामले में पत्रकार पर प्राथमिकी दर्ज करने और पुलिस लाठीचार्ज का समाचार संकलन कर रहे पत्रकार का मोबाइल छिनने के मामले में भी वे जांच के दायरे में हैं. मोतीपुर हुर्राहा निवासी जीतेंद्र राय और डीलर अरुण कुमार राय के भूमि विवाद में मामला उठाने की धमकी देने में भी थानाध्यक्ष पर जांच की कार्रवाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version