मुजफ्फरपुर : 21 से चार जनवरी तक रद्द रहेगी मंडुवाडीह एक्सप्रेस

मुंबई जानेवाली पवन व जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी मुजफ्फरपुर : उतर पूर्वी रेलवे में मण्डुवाडीह यार्ड पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 20 दिसंबर से छह जनवरी 2019 तक उत्तर बिहार से जानेवाली कई ट्रेनों को पूर्व मध्य रेल ने रद्द कर दिया है. इसमें मुजफ्फरपुर मण्डुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2018 10:43 AM
मुंबई जानेवाली पवन व जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी
मुजफ्फरपुर : उतर पूर्वी रेलवे में मण्डुवाडीह यार्ड पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 20 दिसंबर से छह जनवरी 2019 तक उत्तर बिहार से जानेवाली कई ट्रेनों को पूर्व मध्य रेल ने रद्द कर दिया है. इसमें मुजफ्फरपुर मण्डुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 12537/38) शामिल है. इस ट्रेन को 21 दिसंबर से चार जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा जयनगर से नयी दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12561/62 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व दरभंगा से लोकमान्य तिलक जानेवाली पवन एक्सप्रेस (11061/62) बदले मार्ग से चलेगी. ये दोनों ट्रेनें वाराणसी-इलाहाबाद जंक्शन-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के बदले परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
रेल पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा : चलती ट्रेन में यात्रियों के समान व बैग को गायब करने वाले गिरोह के तीन शातिर युवकों को रेल पुलिस ने जंक्शन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक में दो नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके का रहनेवाला मो रहमान व मो शाहिद है. जबकि, तीसरा युवक बेगूसराय शहर का रहनेवाला रिक्की कुमार है. जीआरपी प्रभारी सह इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. तीनों जंक्शन पर अपराध की योजना बना रहा था. तब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार की है.

Next Article

Exit mobile version