मुजफ्फरपुर : सप्तक्रांति आज भी रद्द 1.45 लाख का टिकट वापस

मुजफ्फरपुर : लखनऊ-मुरादाबाद रेलखंड पर नान इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क के कारण मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के अचानक 14 व 15 दिसंबर को रद्द होने से शुक्रवार को दिल्ली जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जंक्शन आने के बाद यात्रियों को प्रोग्राम कैसिंल कर लौटना पड़ा. इस कारण उनकी रेलवे के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 6:36 AM
मुजफ्फरपुर : लखनऊ-मुरादाबाद रेलखंड पर नान इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क के कारण मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के अचानक 14 व 15 दिसंबर को रद्द होने से शुक्रवार को दिल्ली जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जंक्शन आने के बाद यात्रियों को प्रोग्राम कैसिंल कर लौटना पड़ा. इस कारण उनकी रेलवे के प्रति नाराजगी भी दिखी.
जेनरल टिकट से यात्रा करने वाली यात्री तो किसी तरह वैशाली समेत अन्य ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गये, लेकिन रिजर्वेशन कराये यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. महीनों पहले हुए कंफर्म टिकट काउंटर पर लाइन में खड़ा होकर उन्हें रद्द कराना पड़ा.
काउंटर खुलने के बाद सबसे ज्यादा टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों की ही भीड़ रिजर्वेशन काउंटर पर दिखी. लाइन में खड़ा होने को लेकर आपस में यात्रियों के बीच बकझक भी हो गयी. हल्ला हंगामा भी हुआ.
ट्रेन रद्द होने की सूचना पर आरपीएफ के सुरक्षा कर्मी भी अलर्ट थे. इसलिए किसी भी तरह की कहीं कोई घटना नहीं घटी. पीआरएस काउंटर पर रिजर्वेशन कराये यात्रियों ने 1.45 लाख रुपये का टिकट रद्द कराया है. शनिवार को भी आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति रद्द रहेगी