चुनाव और परीक्षा एक साथ कराना विवि के लिए चुनौती

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सामने ग्रेजुएशन पार्ट टू व थ्री की परीक्षा और छात्रसंघ चुनाव एक साथ कराने की चुनौती है. विवि को जीरो सेशन से बचाने के लिये 31 दिसंबर तक कम से कम एक भी पेपर की परीक्षा करा लेने की तैयारी चल रही है. राजभवन ने 15 जनवरी तक छात्रसंघ चुनाव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2017 12:50 PM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सामने ग्रेजुएशन पार्ट टू व थ्री की परीक्षा और छात्रसंघ चुनाव एक साथ कराने की चुनौती है. विवि को जीरो सेशन से बचाने के लिये 31 दिसंबर तक कम से कम एक भी पेपर की परीक्षा करा लेने की तैयारी चल रही है. राजभवन ने 15 जनवरी तक छात्रसंघ चुनाव करा लेने का आदेश दिया है.

विवि के अधिकारियों के सामने मुश्किल यह है कि दोनों में से किसी के लिये भी वे पूरी तरह तैयार नहीं है. एकेडमिक सत्र अनियमित होने और बड़ी संख्या में रिजल्ट पेंडिंग रहने के कारण कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. छात्र नेताओं ने भी इस बात को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि पेंडिंग क्लीयर करने के बाद ही परीक्षा और छात्रसंघ चुनाव
कराया जाये.
लिफाफे में विवि भेजेगा राजभवन को सुझाव
छात्रसंघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय बंद लिफाफे में राजभवन को सुझाव भेजेगा. चुनाव के लिये गाइडलाइन जारी करने से पहले राजभवन ने सुझाव मांगा है. इसको लेकर कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने डीएसडब्लू डॉ सदानंद सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनायी है. कमेटी में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, पीजी बॉटनी विभाग के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार व भगवानपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय को भी रखा गया है. बुधवार को कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. राजभवन से आये पत्र के आलोक में कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है. डॉ सिंह ने बताया कि राजभवन को गोपनीय रिपोर्ट भेजी जायेगी. चुनाव के संबंध में वहां से गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी. पिछले महीने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में राज्यपाल सह कुलाधिपति ने 15 जनवरी तक छात्रसंघ चुनाव कराने का आदेश दिया था. पिछले सप्ताह सुझाव मांगते हुए विवि को 10 दिन का समय दिया, जिसमें पांच दिन बीत गया है.

Next Article

Exit mobile version