करजा से 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद

करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया पावरग्रिड के समीप मकई के खेत से पुलिस ने 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद की़ इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा़

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 4:37 PM

तीन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया पावरग्रिड के समीप मकई के खेत से पुलिस ने 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद की़ इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा़ मामले को लेकर रौतिनिया के दिलीप कुमार, तुर्की थाना क्षेत्र के खरौना निवासी बमबम कुमार व रौतिनिया के विनोद कुमार के खिलाफ एएसआइ अवधेश कुमार के बयान पर करजा थाने में मामला दर्ज कराया गया है़ इसके अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि पावरग्रिड के समीप कुछ लोग विदेशी शराब बिक्री के लिए छुपाकर रखे हुए है़ं इसके बाद चिन्हित स्थल पर छापेमारी की गयी, जहां पुलिस को देख तीनों तस्कर फरार हो गये़ जब आसपास व मकई के खेत में तलाशी ली गयी तो 10 कार्टन 750 एमएल की व्हिस्की बरामद की गयी़ बरामद शराब की मात्रा 90 लीटर बताई गयी है़ इसके बाद शराब को जब्त कर जांच के बाद मामला दर्ज किया गया़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है़ फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version