गाजीपुर मोहल्ले में सालों भर जलजमाव से परेशानी

गाजीपुर मोहल्ले में सालों भर जलजमाव से परेशानी

By ANAND KUMAR | August 7, 2025 11:28 PM

तारापुर. नगर पंचायत, तारापुर के गठन होने के बाद जनहित से जुड़े मामले की बात करें तो वार्ड सात गाजीपुर में स्वच्छता एवं सफाई का हाल बदहाल है . सड़क पर सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इन दिनों मानसून की हुई बारिश में स्थिति और भी नारकीय हो गई है. इसके जीर्णाेद्धार का कोई रोड मैप नहीं बना है. तीन वर्ष बीतने के बाद भी ग्रामीणों के अनुसार उन्हें उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है और वार्ड पार्षद भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. वार्ड सात के मो शमशेर ने बताया कि आबादी के हिसाब से नाला की चौड़ाई और गहराई काफी कम है. नाले में गाद भी भरा हुआ है. वर्षा होने पर नाले का पानी समूचे सड़क पर फैल जाता है. इस गंदगी से लोग परेशान हैं. बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई. बच्चे-बूढ़े बीमार हो रहे हैं. समाजसेवी अरशद ने कुछ काम किया, बाद में नगर पंचायत के कर्मी मोटर लाकर पानी को निकाला, परंतु गंदगी पड़ी हुई है. अबरार ने कहा कि प्रत्येक साल बरसात के समय में सड़क पर 24 घंटे पानी जमा रहता है. नगर पंचायत में शिकायत करने के बावजूद भी कार्य नहीं होता है. आमिर सोहेल ने बताया कि डेढ़ साल से पानी जमा है. नालियां जाम है, ओवरफ्लो होता है, सभी को कहकर थक गए, कुछ नहीं होता है. आंगनबाड़ी के जगह भी पानी का जमाव है. जहां बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा बना हुआ है. नगर पंचायत से एक दिन पानी निकाला, कचरा उठाने या झाड़ू मारने के लिए भी कभी कोई आता भी नहीं है. अरशद खान ने कहा कि उर्दू चौक का वार्ड नंबर सात जो गाजीपुर के प्रायः सड़कों को यह जोड़ता है, दो ढाई साल से सड़क पर पानी का जलजमाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है