उब्भी नदी में फैली जलकुंभी, छठ घाट सफाई की मांग
उब्भी नदी में फैली जलकुंभी, छठ घाट सफाई की मांग
बरियारपुर.आस्था का महापर्व छठ 25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ आरंभ हो जायेगा. जिसमें अब केवल चार दिन शेष रह गये है, लेकिन बरियारपुर बाजार स्थित उब्भी नदी पर छठ पर्व करने आने वाले छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को इस बार काफी परेशानियों का सामना करना होगा, क्योंकि यहां जलकुंभी फैला है और अबतक इस छठ घाट को दुरूस्त करने के लिये कोई प्रशासनिक पहल आरंभ नहीं हो पायी है. बता दें कि नवनिर्मित पुल के लिए डायवर्सन का निर्माण नदी पर किया गया था. डायवर्सन से सोती पुल, बरैल बासा तक कई स्थानों पर छठ के दौरान अर्ध्य देते है. डायवर्सन के कारण नदी में पानी फंस गया है. जो पानी दुर्गंध दे रहा है. डायवर्सन को तोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीण अंशु कुमार गगन कुमार उत्तम मंडल, मिलन मंडल, मोंटी कुमार आदि ने बताया कि डायवर्सन से सोती पुल, बरैल बासा तक लोहा पुल, धर्म शाला के समीप, तेलिया घाट, सीढी घाट, विषहरी स्थान घाट, सोतीपुल व बरैल बासा मे नदी पर घाट बनाकर छठ का अर्घ्य दिया जाता है. यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है. पुल निर्माण के कारण नदी में डायवर्सन बना दिया गया है. नदी मे डायवर्सन रहने के कारण पानी का बहाव रूक गया है. बहाव रूकने के कारण पानी से दुर्गंध निकल रहा है. वहीं नदी मैली हो गयी है. इस वजह से लोगों ने नदी मे स्नान करना छोड़ दिया है. पानी रूक जाने के कारण इसमें जलकुंभी उग आया है. यहां छठ करना अब मुश्किल ही है. लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि पर्व के पूर्व इस छठ घाट को दुरूस्त किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
