मतदाता सूची पुनरीक्षण व विधानसभा चुनाव तैयारियों की हुई समीक्षा

मतदाता सूची पुनरीक्षण के मंत्रणा को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के उच्च विद्यालय बैजलपुर में शुक्रवार को जदयू ने बैठक की.

By ANAND KUMAR | August 8, 2025 8:00 PM

11 पंचायत के बीएलए, पंचायत अध्यक्ष व जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक

हवेली खड़गपुर. मतदाता सूची पुनरीक्षण के मंत्रणा को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के उच्च विद्यालय बैजलपुर में शुक्रवार को जदयू ने बैठक की. बैठक में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले खड़गपुर प्रखंड के 11 पंचायतों के मतदान केंद्रों के बीएलए-2, जदयू पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल एवं जदयू प्रवक्ता सह एसआईआर के जिला समन्वयक नवल शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के मतदाता सूची के पुनरीक्षण के प्रशिक्षण एवं चुनाव की तैयारियों पर विशेष चर्चा की और कहा कि इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुट जाए. जिला समन्वयक नवल शर्मा ने कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्षी दल का विरोध बिल्कुल गलत है. यह पुनरीक्षण निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है