स्वयंसेवकों ने स्वच्छता का लिया संकल्प, कॉलेज परिसर में की गयी सफाई

विश्व सफाई दिवस पर नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया.

By ANAND KUMAR | September 20, 2025 8:21 PM

हवेली खड़गपुर. विश्व सफाई दिवस पर नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत एनएनएस स्वयंसेवकों ने सफाई का संकल्प लिया और आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने की अपील की. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने कहा कि पर्यावरण, घर, आस-पड़ोस, नाली, गलियों, सड़कों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी और प्राथमिकता है. यह भी राष्ट्र-सेवा का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपने कार्यों से यह संदेश देशवासियों तक पहुंचाया था कि जैसे अपने शरीर, अपने घर और अपने वस्त्र की साफ-सफाई में हम शर्म महसूस नहीं करते, वैसे ही सार्वजनिक जगहों, सड़कों, नालियों की सफाई में सामूहिक योगदान करते हुए शर्म महसूस नहीं करना चाहिए. स्वच्छता को अपनाकर हम इस धरती को स्वर्ग बना सकते हैं. स्वच्छ परिवेश में स्वच्छ मन का विकास होता है. जब समाज के प्रबुद्धजन, बड़े-बुजुर्ग और युवा सच्चे मन से स्वच्छता को अपनाएंगे तो बच्चों पर भी बेहतर असर पड़ेगा. समाज और देश को सुंदर व बेहतर बनाना देश के जागरूक नागरिकों पर निर्भर है. कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ सुदर्शन कुमार, डॉ शंभू पासवान, डॉ रौशन कुमार सहित शिव कुमार और कुमार राज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है