एपीएचसी की जमीन चिह्नित कर पीलर गाड़ने का ग्रामीणों ने किया विरोध
तारापुर के लखनुपर स्थित मध्य विद्यालय हिन्दी को प्लस टू में परिणत किया जा रहा है
तारापुर. तारापुर के लखनुपर स्थित मध्य विद्यालय हिन्दी को प्लस टू में परिणत किया जा रहा है. जबकि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर सीओ संतोष कुमार ने स्कूल के समीप ही जमीन चिन्हित किया है. इसके उपरांत जब पीलर गाड़ा जाने लगा तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया. लेकिन एसडीओ के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और चिन्हित जमीन पर पीलर गाड़ा गया. सीओ संतोष कुमार एवं थानाध्यक्ष राज कुमार पुलिस बल के साथ चिन्हित जमीन पर पहुंचे और स्थल का डिमारकेशन करने लगे तो ग्रामीण विरोध करना प्रारंभ कर दिये. स्थानीय लोगों का कहना था कि हमलोगों का कब्रिस्तान एवं दाह संस्कार के लिए यह जमीन है. कुछ लोगों ने यह भी बताया कि हमलोगों के पास केवाला है. लेकिन 1960 के बाद से आजतक न तो दाखिल खारिज हुआ है और न ही रशीद कटा है. इस पर सीओ व थानाध्यक्ष ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. तब एसडीओ राकेश रंजन कुमार एवं एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कि अगर आपके पास जमीन का कागजात है तो आप उच्च अधिकारी के पास जायें. उनका आदेश जो आयेगा, उस आदेश के तहत कार्य किया जायेगा. फिल्हाल कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं करें. अन्यथा प्रशासन सख्ती से निबटेगी. तब ग्रामीणों ने कहा है कि हमलोगों के पास जमीन तो दूर घर भी नहीं है. इस एसडीओ ने कहा कि अंचल में आवेदन करें. सभी भूमिहीनों को जमीन दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पीएचसी के लिए पीलर गाड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
