विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार हो रही वाहन जांच

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर जिले के तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर और तारापुर में छह नवंबर को मतदान होना है

By AMIT JHA | October 30, 2025 7:22 PM

संग्रामपुर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर जिले के तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर और तारापुर में छह नवंबर को मतदान होना है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर संग्रामपुर प्रखंड में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. जिसे लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार गश्ती, वाहन जांच और पैदल मार्च किया जा रहा है. गुरुवार को एएसआई भोली पासवान के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों और संग्रामपुर के आंबेडकर चौक, बस स्टैंड और बाजार क्षेत्र सहित मुख्य चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गई. जिनके द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने वाहनों के आवश्यक कागजात की जांच की. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी जानकारी ली गयी. इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा अवैध शराब, हथियार और नगदी के लेन-देन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हैं. जिसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है