23वें शहादत दिवस पर अमर शहीद रवींद्र की प्रतिमा का अनावरण
23वें शहादत दिवस पर अमर शहीद रवींद्र की प्रतिमा का अनावरण
बरियारपुर. बरियारपुर बस्ती के सपूत शहीद रविंद्र कुमार के 23वें शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा का अनावरण बरियारपुर काली स्थान के समीप किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवकी मंडल ने की. संचालन प्रोग्रामर सुधीर कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव थे. विधायक ने अपनी पत्नी सविता कुमारी के संग शहीद रविंद्र के प्रतिमा का अनावरण किया. बताया गया कि वर्ष 2002 के जुलाई-अगस्त माह में बच्चों की शिक्षा के ख्याल से 15 दिनों की छुट्टी लेकर रविंद्र घर आया था. छुट्टी के चार-पांच दिन ही बीते थे कि सेना के हेडक्वार्टर से जम्मू के कुछ सेक्टर में योगदान देने का फरमान आ गया. रविंद्र शायद अपने परिवार और बच्चों से आखरी विदाई लेकर अपने कर्तव्य के लिए रवाना हो गए. योगदान करते ही हवलदार रविंद्र पुच्छ के सेक्टर-सात का कमान लेकर मोर्चा संभाल लिये और दोनों ओर से गोलियों की बारिश हो रही थी. उनके कई साथी खून से लथपथ थे. अपने साथियों की हालत देखकर रविंद्र ने गोलियों की बौछार कर कई आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया. सात अगस्त 2002 को भी दोनों ओर से संघर्ष के दौरान ही अचानक आतंकवादियों की गोली रविंद्र के माथे में आ लगी और वे वहीं भारत माता की गोद में अपने आप को समर्पित कर दिया. मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार गुड्डू, विजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
