मुंगेर के कमेटी संचालक की खुदकुशी मामले में यूडी केस दर्ज

मुंगेर के कमेटी संचालक की खुदकुशी मामले में यूडी केस दर्ज

By RAVIKANT SINGH | October 23, 2025 11:14 PM

मुंगेर. कासिम बाजार थाने के बिंदबारा के रहने वाले कमेटी संचालक उमेश कुमार सिंह (50) के स्टेशन रोड स्थित मगध होटल में खुदकुशी करने के मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. उमेश कुमार सिंह ने बुधवार को गमछे से बने फांसी के फंदा में लटक कर अपनी जान दे दी थी. वे अपने घर से 17 अक्तूबर से लापता थे. इधर, गुरुवार को उसके परिजन पटना पहुंचे और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके हवाले कर दिया. कोतवाली थानाध्यक्ष जन्मजेय कुमार ने बताया कि मामला पूरी तरह खुदकुशी का है. यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है