एसटीएफ के सहयोग पुलिस ने दो हथियार तस्कर को दबोचा, पिस्टल व कारतूस बरामद
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से थाना क्षेत्र के शिवगुरुधाम मंदिर मय के समीप शुक्रवार की देर शाम दो हथियार तस्कर को दबोचा है
मुंगेर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से थाना क्षेत्र के शिवगुरुधाम मंदिर मय के समीप शुक्रवार की देर शाम दो हथियार तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से पुलिस ने पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किया. जिसमें एक को विक्रेता और दूसरे को खरीदार पुलिस बताया जा रहा है. एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली कि शिवगुरुधाम मंदिर से नंदलालपुर की तरफ दो व्यक्ति पैदल झोला में हथियार लेकर जा रहा है. तत्काल ही एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसटीएफ को भी शामिल किया गया था. टीम जब शिवगुरुधाम मंदिर के समीप पहुंची तो दो व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने उसे खदेड कर पकड़ा और तालाशी के क्रम में थैला से दो पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर निवासी रामबरण यादव के पुत्र बबलू यादव उर्फ मिरचइया व करारीटोला तोफिर निवासी मकेश्वर यादव के पुत्र अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि बबलू हथियार करोबारी है, जबकि अंकुश हथियार खरीदने वाला था. जब उनसे सवाल किया गया कि दोनों तो एक ही गांव का है तो उन्होंने बताया कि अंकुश ने बबलू को कहा था कि घर तक हथियार पहुंचा दे. लेकिन हथियार कहां से और कितने में खरीदा गया. इसकी जानकारी नहीं दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
