पोषाहार वितरण में पारदर्शिता व गुणवत्ता सर्वोपरि
जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण का निरीक्षण किया गया
हवेली खड़गपुर.
जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण का निरीक्षण किया गया. बीडीओ प्रियंका कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर पोषाहार वितरण व्यवस्था की गहन जांच की. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-77, 78 एवं गोवड्डा, बैजलपुर, अग्रहण स्थित केंद्रों पर पाया कि सेविकाओं द्वारा फेस सत्यापन के माध्यम से मातृ एवं धात्री लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण किया जा रहा है. बीडीओ ने वितरण प्रक्रिया, लाभुकों की उपस्थिति, मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच की. साथ ही केंद्र पर मौजूद लाभुकों से पूछताछ की कि उन्हें हर महीने नियमित रूप से पोषाहार मिल रहा है या नहीं. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि पोषाहार वितरण में पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोपरि है. उन्होंने सेविकाओं को निर्धारित मात्रा में ही गुणवत्तापूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
