मूसलाधार बारिश से डंगरी नदी में उफान, डायवर्सन डूबने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

डंगरी नदी में आयी उफान से एक बार डायवर्सन पर पानी का तेज बहाव होने लगा है.

By ANAND KUMAR | September 18, 2025 7:28 PM

हवेली खड़गपुर ——————————- मंगलवार की देर शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास की तमाम छोटी-बड़ी नदियां, नहरें, आहर और डांड में उफान आ गई है. विशेषकर हवेली खड़गपुर–तारापुर मुख्य मार्ग स्थित डंगरी नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने से उफान आ गया है और डायवर्सन पूरी तरह जलमग्न हो गया है. जिसके कारण डायवर्सन पर पानी चढ़ गया है और इस मार्ग में वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश का यह क्रम जारी रहा तो डंगरी का उफान डायवर्सन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. डंगरी नदी में आयी उफान से एक बार डायवर्सन पर पानी का तेज बहाव होने लगा है. जिससे पैदल यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों की परेशानी बढ गई है. स्थिति यह है कि लोग अपनी जान जोखिम में डाल में तेज बहाव के बीच गुजरने को विवश हैं. खासकर दो पहिया वाहन सवारों और पैदल यात्रियों के लिए स्थिति और भी खतरनाक हो गई है. इसका खासा असर तारापुर जाने और खड़गपुर आने वाले लोगों पर देखा जा रहा है. डायवर्सन के डूबने से हवेली खड़गपुर-तरापुर मुख्य मार्ग पर कई वाहन नदी किनारे रुके रहे. इधर लगातार वर्षा का दौर जारी रहा तो डायवर्सन टूटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में आवागमन पूरी तरह बाधित होने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क भी टूट सकता है. फिलहाल, लोग सावधानीपूर्वक यात्रा कर रहे हैं और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है