बच्चों ने अपने माता-पिता के नाम पौधारोपण करने का लिया संकल्प
इको क्लब ऑफ मिशन लाइफ पोर्टल में शामिल होने के उद्देश्य से गुरुवार को वन विभाग की ओर से नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल परिसर में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
हवेली खड़गपुर.
इको क्लब ऑफ मिशन लाइफ पोर्टल में शामिल होने के उद्देश्य से गुरुवार को वन विभाग की ओर से नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल परिसर में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य पीसी प्रसाद के संयोजन में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी वितरित किए गए और बच्चों को पौधारोपण के महत्व और पर्यावरण संरक्षण की जरूरत पर विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर प्राचार्य पीसी प्रसाद ने कहा कि एक पौधा सिर्फ हरियाली ही नहीं, बल्कि जीवन का आधार है. मां के नाम से पौधा लगाने की परंपरा बच्चों में पर्यावरण के प्रति गहरी भावनात्मक जुड़ाव पैदा करेगी. उन्होंने कहा कि पौधरोपण जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने का सबसे सरल और कारगर उपाय है. पौधे हमारी धरोहर है और बच्चों को इसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने माता-पिता के नाम से एक पौधा लगायें और तब-तक उसकी देखभाल करें जबतक वह युवावस्था में नहीं आ जाय. मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राओं ने उत्साहहित होकर पौधे प्राप्त किए और अपने-अपने घरों तथा मोहल्लों में पौधारोपण करने का संकल्प लिया. इन पौधों को इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल में एक पौधा मां के नाम योजना के लिए किया गया. जिसके लिए विद्यालय को क्लब की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर वन विभाग के कर्मियों के साथ विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
