घरेलू कलह से तंग आकर आशा ने कुएं में कूद कर दी जान

घरेलू कलह से तंग आकर एक आशा ने गुरुवार की देर रात कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी.

By ANAND KUMAR | August 29, 2025 7:18 PM

हवेली खड़गपुर. घरेलू कलह से तंग आकर एक आशा ने गुरुवार की देर रात कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो, परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. तब उसका शव समीप के कुएं में देखा गया और शव को कुएं से बाहर निकाला गया, जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. शामपुर थाना क्षेत्र के अग्रहण दास टोला निवासी करण दास की पत्नी लीला देवी की गुरुवार को घर में ही पारिवारिक विवाद हुआ था. जिसके बाद लीला देवी ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. काफी देर तक वह जब घर नहीं पहुंची तो परिजन और ग्रामीण उसकी खोजबीन करने लगे. इस दौरान समीप स्थित कुएं में किसी ने एक महिला का शेव देखा, जिसके बाद कुएं से महिला का शव बाहर निकाला गया. मृतक लीला देवी आशा कार्यकर्ता थी. उसे एक पुत्र और एक पुत्री है. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि मृतक का शव कुएं से निकाले जाने के बाद देर रात ही उसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया. इधर पुलिस घटना से अनभिज्ञ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है