युवक ने फंदे से लटक कर दी जान तो बालक की पानी में डूबने से मौत
युवक ने फंदे से लटक कर दी जान तो बालक की पानी में डूबने से मौत
बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिषहरी ब्रह्मस्थान गांव निवासी 23 वर्षीय युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. जबकि ब्रह्मस्थान गांव के ही 12 वर्षीय किशोर की माैत गंगा के पानी में डूबने से हो गयी. इन दाेनों घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दुर्गा पूजा का त्योहार मातम में तब्दील हो गया है. जानकारी के अनुसार ब्रह्मस्थान गांव निवासी राजाराम साव का 23 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ टाइगर पिछले वर्षों से गांव के ही एक लड़की से प्यार करता था. मामला थाना तक पहुंच गया था. इसके बाद सुलह करा दिया गया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गंगा में डूबने से किशोर की मौत
फोटो कैप्शन : 19. बालक की मौत पर विलाप करते परिजन
बरियारपुर . ब्रह्मस्थान गांव निवासी रामविलास मंडल का 12 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार का गंगा पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. संदीप कन्या मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान में वर्ग सप्तम का छात्र था. बताया गया के उसकी मां पिंकी देवी किसी संबंधी यहां गई हुई थी. जबकि उसके पिता रामविलास मंडल दवाई लेने के लिए भागलपुर गया हुआ था. उसकी मां सोमवार को 10 बजे दिन अपने घर पहुंची और पुत्र संदीप को खोजने लगी. पता चला कि संदीप बगल में ही रहिया गांव में बने पुल में नहाने गया हुआ है. वहां जाने पर बताया गया कि संदीप की पानी में डूबने से मौत हो गयी है. इसके बाद बालक के शव को बाहर निकाला गया. शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
