पोलो मैदान में होगा रावण वध, डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
पोलो मैदान में होगा रावण वध, डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मुंगेर. दुर्गा पूजा के अवसर पर विजया दशमी को मुंगेर के पोलो मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी निखिल धनराज व पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने पोलो मैदान का निरीक्षण किया. अधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर इसके सफल आयोजन कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा के अवसर पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल कि प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. किला के मुख्य द्वार के साथ ही मार्ग में पर्याप्त रौशनी कि व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने आम जन के सुरक्षा के दृष्टिगत पोलो मैदान में रावण कि प्रतिमा के पास बेरीकेडिंग, आमजन के प्रवेश एवं निकास सहित भीड़ नियंत्रण के लिए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद, रामलीला मैदान दुर्गा पूजा समिति के कृष्ण कुमार अग्रवाल, रवि शंकर पप्पू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
