आवास योजना की जांच करने गये पंचायत सचिव की दबंगों ने की पिटाई

आवास योजना की जांच करने गये पंचायत सचिव की दबंगों ने की पिटाई

By ANAND KUMAR | August 20, 2025 12:35 AM

हवेली खड़गपुर. आवास योजना का जांच करने गये पंचायत सचिव की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं बीच बचाव करने गई महिला वार्ड सदस्य के साथ भी मारपीट की गई और जान मारने की धमकी दी गई. मामला शामपुर थाना क्षेत्र के गोबड्डा पंचायत के जलसकरा गांव का है. इस मामले में पंचायत सचिव ने शामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि गोबड्डा पंचायत के पंचायत सचिव आशुतोष कुमार सिंह को सेल्फ सर्वे कोरोबरेशन का दायित्व मिलने पर शिवपुर लौगांय मौजा के वार्ड संख्या-06 के जलसकरा गांव में आवास योजना की जांच करने गये थे. इसी दौरान विमल कुमार यादव उर्फ मिल्टन यादव और उसका पुत्र सन्नी कुमार यादव बाइक से आया और पंचायत सचिव को जांच करने से रोक दिया. इन दोनों ने कहा कि बिना उनके आदेश और जानकारी के कैसे गांव आये हो. इसपर पंचायत सचिव ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलने पर जांच करने आया हूं. इसके बाद विमल व सन्नी गाली-गलौज करते हुए पंचायत सचिव के साथ मारपीट करने लगे. वहीं बीचबचाव करने आयी वार्ड संख्या 07 की वार्ड सदस्य पत्रिका कुमारी के साथ भी दोनों दबंग पिता-पुत्र ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मोबाइल छीन लिया और जान मारने की धमकी दी. किसी तरह दोनों से वहां से भागे और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने बताया कि पंचायत सचिव के सिर, पेट और शरीर के अन्य अंगों में गहरी चोटें आई है. इधर पंचायत सचिव ने शामपुर थाना में आवेदन देकर दोनों पिता-पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मारपीट मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है