महिला मुखिया के पति व पुत्र संभाल रहे पंचायत की कमान

महिला मुखिया के पति व पुत्र संभाल रहे पंचायत की कमान

By ANAND KUMAR | August 20, 2025 12:40 AM

असरगंज. एक ओर सरकार ग्राम पंचायत को सबल और सुदृढ़ बनाने के लिए महिलाओं को ग्राम पंचायत में आरक्षण दे रखी है. वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की उदासीनता के कारण महिला मुखिया के पति एवं पुत्र पंचायत की कमान संभाल रखे हैं. ऐसे में जब भी अधिकारियों द्वारा बैठक बुलाई जाती है तो वहां महिला जनप्रतिनिधि के बदले उनके रिश्तेदार कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं और अधिकारी से बहस तक कर लेते हैं. सोमवार को प्रखंड के दुग्ध उत्पादन केंद्र में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में महिला जनप्रतिनिधि के पति की उपस्थिति में पदाधिकारी से नोक-झोंक भी हुई. इस संबंध में प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार ने बताया कि मकवा मुखिया के पति पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण यादव पंचायत समिति की बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी से नोंक झोंक किया, जो उचित नहीं है. वहीं बीडीओ तान्या ने बताया कि पदाधिकारी से नोंकझोंक के बाद मुखिया पति को पंचायत समिति की बैठक से बाहर कर दिया गया था. मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, प्रखंड में जब भी जनप्रतिनिधियों की बैठक होती है तो उनके रिश्तेदार बैठक में उपस्थित होते हैं, जो पंचायती राज एक्ट का सरासर उल्लंघन है. अब लोगों में चर्चा में है कि बैठक में महिला जनप्रतिनिधि को ही शामिल होना चाहिए. जिससे बैठक की गरिमा बनी रहे. पंचायतस्तर पर भी होने वाले काम में महिला के बदले उनके पति ही सारा कामकाज को निपटाते हैं. वे सिर्फ रबर स्टाम्प की भूमिका में होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है