नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक आज

नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक आज

By RAVIKANT SINGH | December 22, 2025 9:52 PM

लखीसराय. नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक मंगलवार को आयोजित किया जायेगा. बैठक नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में होगा. कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार के लिए नगर परिषद की बोर्ड की यह पहली बैठक होगी. बैठक में सभी वार्ड पार्षद के आम सभा के दौरान लिए गये योजनाओं को लिया जायेगा. बैठक में साफ-सफाई एवं बस पड़ाव के टेंडर को लेकर भी चर्चा किया जायेगा. इसके अलावा कृमिला पार्क के पूर्ण करने को लेकर भी चर्चा किया जायेगा. बैठक में उप सभापति शिवशंकर राम सहित सभी वार्ड पार्षद, प्रभारी प्रधान लिपिक अवध कुमार समेत अन्य नप कर्मी मौजूद होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है