डबल इंजन वाली सरकारी ने सबसे अधिक युवाओं को छला : राजद
स्वास्थ्य की बद से बदतर स्थिति हो गयी है. यहां लोकतंत्र नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची है.
युवा संग संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने भरी हुंकार मुंगेर ——————— शहर के शगुन गार्डन में रविवार को युवा संग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष आसिफ वसीम ने किया. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बिहार सहित मुंगेर जिला में सबसे अधिक युवाओं की आबादी है. बावजूद 20 वर्षों की डबल इंजन की सरकार में सबसे अधिक प्रताड़ित और छल का शिकार हमारे युवा ही हो रहे. अपना अधिकार मांगने जब छात्र-युवा पटना पहुंचते है तो उन पर बर्बरतापूर्ण सरकार लाठीचार्ज करवाती है. युवाओं के साथ हो रहे अत्याचार को राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि मुंगेर में शिक्षा, स्वास्थ्य की बद से बदतर स्थिति हो गयी है. यहां लोकतंत्र नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची है. अफसरशाही हावी है. आम जनता, छात्र, नौजवानों की तो छोड़िए जनप्रतिनिधियों की भी कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनी तो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही युवाओं को बेहतर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का काम करेंगे. गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे. मुंगेर विधानसभा में एक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होगी. मौके पर राजद नेता प्रो विनय कुमार सुमन, संजय पासवान, युवा राजद के प्रदेश सचिव गजेंद्र कुमार हिमांशु, युवा नेता आदर्श राजा, शाहीन राजा उर्फ चिंटू, संजू मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
