जिला फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों को डीएम ने ट्रैकसूट देकर किया सम्मानित

जिला फुटबॉल लीग के विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों सहित लीग में शामिल रेफरी को जिलाधिकारी निखिल धनराज ने मंगलवार समाहरणालय के संवाद कक्ष में ट्रैकसूट सेट देकर सम्मानित किया

By BIRENDRA KUMAR SING | September 23, 2025 6:56 PM

मुंगेर. जिला फुटबॉल लीग के विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों सहित लीग में शामिल रेफरी को जिलाधिकारी निखिल धनराज ने मंगलवार समाहरणालय के संवाद कक्ष में ट्रैकसूट सेट देकर सम्मानित किया. साथ ही खिलाड़ियों को खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. इससे पूर्व मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी को बुके एवं बड़ी दुर्गा महरानी की तस्वीर भेंट किया गया. जिलाधिकारी ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए आगामी कार्ययोजना पर सदस्यों के साथ चर्चा की. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर माहौल प्रदान करने में पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया. साथ ही कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है. बिहार सरकार ने मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना की शुरूआत की और सैकड़ों खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम किया. जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने में मैदान की कमी नहीं हो. जिला फुटबाल संघ के सचिव भवेश कुमार ने बताया 20- 25 साल से कई रेफरी जिला फुटबॉल के क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहे है. लेकिन वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसको ध्यान में रखते हुए उनके रोजगार के लिए कुछ व्यवस्था की जाए. जिलाधिकारी ने हर संभव मदद का अश्वासन दिया. मौके पर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरूण सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है