जिला पुलिस लगातार चला रही सघन वाहन चेकिंग अभियान

जिला पुलिस लगातार चला रही सघन वाहन चेकिंग अभियान

By RAVIKANT SINGH | October 22, 2025 12:19 AM

मुंगेर. विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावतरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शहर की सड़कों से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस ने अपनी पहुंच बनाने में अपनी पुरी ताकत झोंक दी है. लगातार सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि चुनाव को लेकर लगातार पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया गया. साथ फ्लैग मार्च निकला गया. अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सघन छापामारी की गयी. सघन वाहन जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है