जिलाधिकारी ने वज्रगृह का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी ने जोर पकड़ ली है

By BIRENDRA KUMAR SING | September 9, 2025 7:18 PM

जिले में आगामी विस चुनाव की तैयारी ने पकड़ी जोर, बैठकों का चल रहा दौर मुंगेर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी ने जोर पकड़ ली है. एक ओर जहां चुनाव के लिए कोषांगों का गठन कर पदाधिकारियों को उसके संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. दूसरी ओर लगातार बैठक का दौर चल रहा है. जबकि वज्रगृह, मतगणना केंद्र एवं ईवीएम व मतदानकर्मी डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण का भी दौर शुरू हो गया है. सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने आरडी एंड डीजे कॉलेज पहुंच कर वज्रगृह का निरीक्षण किया. मौके पर एसपी सैयद इमरान मसूदन, डीडीसी अजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने आरडी एंड डीजे कॉलेज का निरीक्षण किया और भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार विभिन्न भवनों का भौतिक सत्यापन किया. मुंगेर, तारापुर व जमालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान के पश्चात आवश्यक कागजात एवं पोल्ड ईवीएम रखे जाने के लिए स्ट्रांग रूप तथा मतगणना केंद्र आरडी एंडी डीजे कॉलेज को चिह्नित किया गया है. डीएम ने बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र का कमिशनिंग के लिए अस्थायी स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर आरएस कॉलेज तारापुर को चिह्नित किया गया. जबकि मुंगेर एवं जमालपुर विधान सभा क्षेत्र का कमिशनिंग के लिए अस्थायी स्ट्रांग रूम व डिस्पैच सेंटर आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर को चिह्नित किया गया. डीएम ने कहा कि कभी भी विधानसभा की अधिसूचना चुनाव आयोग द्वारा जारी की जा सकती है. लेकिन हमलोगों को अधिसूचना का इंतजार नहीं करना है, बल्कि चुनाव से जुड़े हर तैयारी को चुनाव से पूर्व कर लेना है. जिसको लेकर अभी से ही अलर्ट मोड में रह कर कोषांग अपने-अपने कामों पर फोकस करें. ताकि चुनाव के समय परेशानी नहीं हो. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है