अविश्वास प्रस्ताव में पंससों का विश्वास नहीं जीत पाये प्रमुख, गंवाई कुर्सी
पंचायत समिति के सभी सात सदस्यों ने प्रमुख को हटाने के पक्ष में अपनी सहमति दी.
असरगंज प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार के खिलाफ लाये गये अविश्वास को लेकर बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों से मत प्राप्त करने के लिए विशेष बैठक बुलाई गई. दुग्ध उत्पादन केंद्र असरगंज के सभागार में आयोजित विशेष बैठक में प्रमुख पंचायत समिति सदस्यों का विश्वास नहीं जीत पाये और अपनी कुर्सी गंवा बैठे. पंचायत समिति के सात सदस्यों ने एकमत होकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. उपप्रमुख संतोष कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड प्रमुख अनुपस्थित रहे. जबकि पर्यवेक्षक के रूप में संजय सिन्हा और बीडीओ तान्या मुख्य रूप से उपस्थित थी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के बाद, पंचायत समिति के सभी सात सदस्यों ने प्रमुख को हटाने के पक्ष में अपनी सहमति दी. जिससे प्रमुख अपने पद से पदच्यूत हो गये. विदित हो कि कुल आठ पंचायत समिति सदस्यों में से सात ने पहले ही अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे. इनमें नूतन कुमारी, चंदन प्रसाद सिंह, पूजा कुमारी, शोभा देवी, उदय पासवान, नंदकिशोर यादव और उप प्रमुख संतोष शुक्ला शामिल हैं. सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर विकास कार्यों में रुचि नहीं लेने, प्रखंड कार्यालय में अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने, योजनाओं में कमीशन वसूली और अभियंताओं के साथ अभद्र व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. बीडीओ ने बताया कि वर्तमान प्रमुख को हटाए जाने के पक्ष में सात मत पड़े, जबकि विपक्ष में कोई मत नहीं पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
