मुंगेर नगर निगम की सीमा का होगा विस्तार, शहर से सटे गांवों को मिलेगा लाभ

मुंगेर नगर निगम की सीमा का होगा विस्तार, शहर से सटे गांवों को मिलेगा लाभ

By BIRENDRA KUMAR SING | September 2, 2025 7:13 PM

मुंगेर. मुंगेर शहर का जल्द ही विस्तार किया जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में एक पहल शुरू कर दी है, जिसके तहत मुंगेर नगर निगम की सीमा में कई नए क्षेत्र शामिल किए जायेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुंगेर नगर निगम शहर से सटे गांवों की सूची मांगी है, ताकि टाउन प्लानिंग कर उस क्षेत्र को विकसित किया जा सके. साथ ही शहरी ढांचे में परिवर्तित किया जा सके. इसका मुख्य उद्देश्य इन क्षेत्रों को शहरी ढांचे में बदलना और वहां के निवासियों को शहर जैसी सुविधाएं प्रदान करना है. निगम क्षेत्र के विस्तार को लेकर नगर निगम मुंगेर सभागार में महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में टाउन प्लानिंग को लेकर बैठक हुयी, जहां उनके साथ नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मौजूद थी. बैठक में टाउन प्लानिंग के लिए शहरी आयोजन क्षेत्र का सर्वे कार्य करने वाली नगर विकास विभाग द्वारा चयनित एजेंसी एक्सल जियो मैट्रिक्स पटना के प्रतिनिधि ने मौजूद थे. जिन्होंने सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी साझा किया. सर्वे के उपरांत एजेंसी द्वारा मेगा टाउन प्लान बनाया जायेगा. बताया गया कि नगर निगम मुंगेर और जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में प्लानिंग के तहत शहरों को विकसित किया जायेगा. विभाग द्वारा सर्वे के लिए भेजा गया है. एजेंसी पांच स्टेज में सर्वे काम कर रही है. प्रथम स्टेज में एजेंसी शहरी क्षेत्र का विजिट कर रिपोर्ट भी विभाग को समर्पित कर चुकी है. दूसरे स्टेज में शहरी आयोजन क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है. जो यह देख रही है कि कहां पर बस स्टैंड, कहां रेलवे स्टेशन, कहां बाजार है. जिसके अनुरूप शहर के विकास का प्लान तैयार किया जायेगा. मौके पर नगर प्रबंधक मो.एहतेशाम हुसैन, वार्ड पार्षद व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है