तिरंगा व स्ट्रीट लाइट से खड़गपुर शहर की बढेगी खुबसूरती
सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित नप बोर्ड की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर मुहर लगाया गया
हवेली खड़गपुर. नगर परिषद खड़गपुर का क्षेत्र स्ट्रीट लाइट व तिरंगा लाइट से चकाचौंध होगा, जो खड़गपुर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगायेगा. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित नप बोर्ड की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर मुहर लगाया गया और पार्षदों ने एक स्वर से अपनी सहमति प्रदान की. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने की. जबकि तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. गत बैठक की संपुष्टि करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने बताया कि बोर्ड की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. विभिन्न वार्डों में आवश्यकता अनुसार स्ट्रीट लाइट, विभिन्न चौक चौराहा और वार्ड में पेयजल (प्याऊ) का निर्माण, मुख्य सड़क किनारे तिरंगा लाइट एवं विभिन्न वार्ड अंतर्गत नाला सह सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उपमुख्य पार्षद दीपक यादव ने कहा कि हाई मास्क लाइट, लोहे का डस्टबिन, चलंत शौचालय, तिरंगा लाइट, साइनेज बोर्ड, 70 वाट का स्ट्रीट लाइट एवं 90 वाट का स्ट्रीट लाइट जेसीबी की खरीदारी में वित्तीय अनियमितता बरती गई है. जिसकी कीमत बाजार मूल्य से अधिक है. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार ऑनलाइन जी-एम पोर्टल से सामग्री खरीद की गई है. विधायक ने कहा कि सरकार बिहार के सभी नगर निकायों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव वित्तीय सहायता दे रही है. ताकि हर नगर निकाय स्वच्छ व सुंदर दिखे. उन्होंने पार्षदों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए विकास कार्यों में अपनी भागीदारी निभागने की अपील की. मौके पर वार्ड पार्षद विपिन खिरहरी, विक्की, विकास मंडल, राजीव कुमार रंजन, माला देवी, पूजा देवी, श्यामसुंदर दास, अशोक सिंह, काजल, लक्ष्मी देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
